मॉनसून में बम्पर ऑफर, बस 799 रुपए में करिए हवाई यात्रा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. अगर आपका जुलाई या सितंबर के महीने में कहीं घूमने का प्लान है और आपको रेल की टिकट कंफर्म नहीं मिल रही हो, तो ऐसे में आप ट्रेन की बजाय फ्लाइट का सफर कीजिए। अब एक डॉमेस्टिक एयरलाइंस कंपनी 'विस्तारा' मात्र 799 रूपए में आपको हवाई सफर करने का मौका दे रही है। लेकिन टिकट बुक कराने के लिए आपके पास सिर्फ 48 घंटे हैं। जी हां, क्योंकि ये सेल 6 जूलाई से शुरू होकर 7 जुलाई तक के लिए है।
दरअसल, विस्तारा एयरलाइंस 'रिटर्न ऑफ द ग्रेट माॉनसून सेल' के नाम से एक बार फिर डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इकॉनमी क्लास में 799 रूपए और प्रीमियम इकॉनमी क्लास में 2,099 रूपए में उड़ान का ऑफर दे रही है। ये टिकट 21 जुलाई 2017 से सितंबर 2017 तक की यात्रा के दौरान ही वैलिड होंगे। इस ऑफर का फायदा पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही मिलेगा।
कहां से बुक करें टिकट?
टिकट बुक कराने के लिए आप विस्तारा एयरलाइंस की वेबसाइट www.airvistara.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप विस्तारा एयरपोर्ट टिकट ऑफिस पर जाकर भी बुक करा सकते हैं। कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस ऑफर के तहत टिकट बुक करने के बाद कैंसिल कराने के बाद रिफंच नहीं किया जाएगा। हालांकि टैक्स और अन्य चार्जेस रिफंडेबल हैं।
Created On :   6 July 2017 4:30 PM IST