सबवे पर खाते खाते आया बिजनेस आईडिया, 1.5 लाख का इनवेस्टमेंट कर खड़ी कर दी 50 करोड़ रुपये कंंपनी
- 2013 में शुरू हुई कंपनी का ट्रनओवर आज लगभग 50 करोड़ का है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुसैन जुज़र लोखंडवाला ने अमेरिकी सैंडविच चेन से इंस्पायर होकर अपना खुद का देसी सैंडविच ब्रांड शुरू किया।मुंबई में एक एडवरटाइजमेंट एजेंसी में काम करते हुए, वह हफ्ते मे सैंडविच लेने के लिए एक सबवे आउटलेट पर कम से कम तीन बार जाते थे। सबवे पर दिक्कत रहती थी कि वहा पर मेनु 150 रूपये से शुरू होता था। सबवे पर खाते खाते उनके दिमाग मे भारतीयों के लिए भी कुछ ऐसा आउटलेट खोलने का बिजनेस आईडिया आया जो भारतीयो के लिए सस्ता भी हो और कुछ नया भी हो। और उन्होने फिर उन्होेने अपनी एक कंपनी की नीव रखी।
1.5 लाख से शुरू किया था बिजनेस
हुसैन की कंपनी की शुरूआत की भी स्टोरी अनोखी है। हुसैन ने यूरोप घूमने के लिए कुछ पैसे जमा किए थे। एक दिन उन्हें घर पर खाते खाते आईडिया आया और अगर उन्होंने इन पैसो से अपना बिजनेस शुरू कर दिया तो कुछ अच्छा हो सकता है। हुसैन की कंपनी का बिजनेस भारत के कई शहरों के अलावा विदेशी जमीन पर भी पहुंच चुका है। 2013 में शुरू हुई कंपनी का ट्रनओवर आज लगभग 50 करोड़ का है।
बॉस ने दी थी जॉब की गारंटी
हुसैन ने बताया कि उन्होने जब अपनी कंपनी की शुरुआत कि थी तब उनके बॉस ने उन्हे बहुत सपोर्ट किया था और उन्होंने मुझे सुझाव दिया था कि कुछ महीनों के लिए अपने बिजनेस आइडिया पर पूरी तरह से ध्यान दो और अगर चीजें सही नहीं हुईं, तो मैं फिर से काम पर जा सकता हूं। शुरूआती दिनो में हुसैन ने YouTube वीडियो देखकर, सबवे से मिलने वाले सैंडविच को देखकर और चखकर सैंडविच बनाना सीखा।
Created On :   2 Jun 2022 9:23 PM IST