सीएए विरोध प्रदर्शन : बंगाल में रेलवे को 80 करोड़ रुपये का नुकसान

CAA protests: Railways lose Rs 80 crore to Bengal
सीएए विरोध प्रदर्शन : बंगाल में रेलवे को 80 करोड़ रुपये का नुकसान
सीएए विरोध प्रदर्शन : बंगाल में रेलवे को 80 करोड़ रुपये का नुकसान

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के.यादव ने सोमवार को कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ पश्चिम बंगाल में चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान रेलवे को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यादव ने कहा, रेलवे को पश्चिम बंगाल में रेल परिसरों में आगजनी व हिंसा के कारण 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि रेलवे आगजनी में शामिल लोगों से अपने परिसरों में नुकसान की भरपाई करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि यह राशि ज्यादा हो सकती है क्योंकि सटीक आंकड़ा अभी जोनल रेलवे से आना है।

वह पश्चिम बंगाल में सीएए व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में रेलवे की संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर किए गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

इस महीने के शुरुआत में नाराज प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के विभिन्न भागों में रेलवे की कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचा दिया। उन्होंने स्टेशन मास्टर के केबिन को आग लगाई और राज्य के मुर्शिदाबद जिले के बेलडांगा में आग लगाने से पहले टिकट काउंटर पर तोड़फोड़ की।

Created On :   30 Dec 2019 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story