पीएमजीकेएवाई को 5 महीने विस्तार को मंत्रिमंडल की मंजूरी

- पीएमजीकेएवाई को 5 महीने विस्तार को मंत्रिमंडल की मंजूरी
नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को पांच महीने और बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दी।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए यहां मीडिया को बताया कि पीएमजीकेएवाई के तहत मुफ्त अनाज वितरण की योजना के विस्तार को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।
कोरोना काल में शुरू की गई योजना पीएमजीकेएवाई के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने पांच किलो अनाज और राशन कार्डधारक प्रत्येक परिवार को एक किलो दाल मुफ्त देने का प्रावधान है। यह योजना पहले अप्रैल से लेकर जून तक तीन महीनों के लिए शुरू किया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून को इस योजना को अगले पांच महीने के लिए बढ़ाने का एलान किया।
Created On :   8 July 2020 5:01 PM IST