गन्ने के लाभकारी मूल्य में वृद्धि को मंत्रिमंडल की मंजूरी

Cabinet approves increase in remunerative price of sugarcane
गन्ने के लाभकारी मूल्य में वृद्धि को मंत्रिमंडल की मंजूरी
गन्ने के लाभकारी मूल्य में वृद्धि को मंत्रिमंडल की मंजूरी

नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। गन्ने का लाभकारी मूल्य यानी एफआरपी 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। यह मूल्य आगामी गन्ना पेराई सीजन 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए लागू होगा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को गन्ने के लाभकारी मूल्य में वृद्धि को मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार के इस फैसले से देश के एक करोड़ गन्ना उत्पादक किसान लाभान्वित होंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक करोड़ गन्ना किसानों के लिए सरकार ने गन्ने का लाभकारी मूल्य बढ़ाकर 285 रुपये प्रति क्विंटल यानी 2,850 रुपये प्रति टन कर दिया है। गन्ने का यह मूल्य रिकवरी रेट 10 फीसदी के आधार पर तय किया गया है, जबकि इससे एक फीसदी ज्यादा यानी 11 फीसदी रिकवरी रेट होने पर किसानों को 28.50 रुपये प्रतिक्विंट की दर से अतिरिक्त मूल्य मिलेगा।

जावड़ेकर ने बताया कि अगर रिकवरी रेट 9.5 फीसदी रहा तो भी किसानों को गन्ने का लाभकारी मूल्य 270.75 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिलेगा।

कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिश पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय के तहत आने वाले खाद्य विभाग की ओर से पेश प्रस्ताव पर सीसीईए ने गन्ने के लाभकारी मूल्य में बढ़ोतरी का फैसला लिया।

पीएमजे/एसजीके

Created On :   19 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story