भोपाल में सस्ती प्याज बेचने को केंद्र खोले गए

Centers opened to sell cheap onions in Bhopal
भोपाल में सस्ती प्याज बेचने को केंद्र खोले गए
भोपाल में सस्ती प्याज बेचने को केंद्र खोले गए

भोपाल, 14 नवंबर (आईएएनएस)। प्याज के बढ़ते दामों ने आम उपभोक्ता को रुला दिया है। मध्यप्रदेश में भी प्याज 80 रुपये किलो तक की दर से बिक रही है। जिला प्रशासन ने आम उपभोक्ता को राहत देने के लिए राजधानी में चार विक्रय केंद्र खोले हैं, जहां 50 रुपये किलो की दर से प्याज बेची जा रही है।

राजधानी के बैरागढ़ सब्जी मंडी, विट्ठल मार्केट सब्जी मंडी, बीएचईएल और सर्वधर्म कलोनी चूना भट्टी कोलार रोड पर चार काउंटर बनाए गए हैं इन चार काउंटरों पर प्याज 50 रुपये किलो प्रति व्यक्ति दो किलो के मान से विक्रय की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी तरुण पिथोड़े ने बताया कि विक्रय के समय पोलीथिन बैग का उपयोग नहीं किया जाएगा, उपभोक्ताओं को कपड़े के थैले लाना होगा। उपभोक्ताओं को अच्छी क्वालिटी की प्याज मिले, इसका विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं, सड़ी व गली प्याज का विक्रय नहीं हो, ऐसी व्यवस्था की गई है।

विक्रय केंद्र पर प्याज खरीदने पहुंचे सुशील कुमार का कहना है कि इन दिनों प्याज के दाम 80 रुपये किलो तक है, इस स्थिति में प्याज विक्रय केंद्र के खुलने से 30 रुपये प्रति किलो की बचत हो रही है, क्योंकि यहां प्याज का दाम 50 रुपये प्रति किलो है।

बताया गया है कि निर्धारित विक्रय केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विक्रय का क्रम चलेगा। वहीं जमाखोरों पर भी नजर रखी जा रही है। भारत सरकार के निर्देशानुसार, सभी थोक प्याज विक्रेता के पास 500 क्विंटल, और फुटकर विक्रेता के पास 100 क्विंटल प्याज से अधिक का भंडारण न करें, यह हिदायत दी गई है। तय सीमा से अधिक प्याज का भंडारण होने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Created On :   14 Nov 2019 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story