मोदी सरकार 20 लाख लोगों को देगी जॉब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में किया गया रोजगार का वादा आज कहीं गुमनाम सा हो गया है। जिस कारण विपक्ष लगातार सरकार की आलोचना करता रहता है। लेकिन अब खबर आ रही है कि केंन्द्र सरकार ने सबके मुंह पर ताला लगाने का इंतजाम कर लिया है। जल्द ही सरकार देश के युवाओं के लिए 20 लाख नौकरियां निकालने वाली है। इसमें सभी डिपार्टमेंट शामिल होंगे।
20 लाख नौकरियों की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने केंद्र और राज्य स्तर पर 20 लाख खाली पड़े पदों पर भर्तियां करने वाली है। इनमे केंद्रीय मत्रालयों और सरकारी विभागों के अलावा पब्लिक सेक्टर की लगभग 244 कंपनियां भी शामिल हैं। रेलवे में ही अकेले सुरक्षा संबंधी मामलों को लेकर लगभग 2 लाख लोगों को भर्ती किया जाना है।
श्रम मंत्रालय की रिपोर्ट
अपने मेनिफेस्टो में किये हुए वादों में सरकार ने कहा था कि हर साल करीब 2 करोड़ लोगों को नौकरियां दी जाएगी। लेकिन कुछ दिन पहले आई श्रम मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया कि, "मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान नई नौकरियों में 60 फीसदी की कमी आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जितनी नई नौकरियां 2014 में मार्केट में पैदा हुई थीं, उसकी तुलना में साल 2016 में 60 फीसदी से कम रोजगार के नए अवसर बने।
लोकसभा चुनाव पर होगा असर
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अगर मोदी सरकार ने अपने किए हुए वादे को पूरा नहीं कर पाई तो पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल पीएम मोदी ने देश के लोगों से यह वादा किया था कि उनकी सरकार इस तरह की पॉलिसी लेकर आएगी जिससे हर साल करीब 2 करोड़ नए जॉब्स मार्केट में लोगों को मिलेंगे।
Created On :   28 Sept 2017 2:19 PM IST