तेल की बढ़ती कीमतों से राहत के लिए सरकार जल्द ला सकती है ये प्लान

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि सरकार पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर विचार-विमर्श कर रही है, जल्द ही इससे राहत मिलेगी। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "पेट्रोलियम मंत्रालय तेल उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार कर रही है ताकि इसकी बढती कीमतों से जनता को राहत मिल सके। हम जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की कोशिश में लगे हुए हैं, हमें उम्मीद है कि बहुत जल्द इस परिस्थिति से निपटने के लिए कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार ने गरीबों का ख्याल रखते हुए पिछले साल अक्टूबर में पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। उन्होंने कहा, सरकार फिलहाल इसके दीर्घकालिक और तत्काल राहत देने पर विचार कर रही है। भारत में पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमत में वृद्धि के पीछे ईरान और वेनेजुएला के दो तेल उत्पादक देशों के बीच राजनीतिक अंतर एक प्रमुख कारण रहा है।"
उड़ीसा के वित्त मंत्री एसबी बेहरा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधान अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा, "केंद्रीय मंत्री तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर जो तर्क दे रहे हों वह बिलकुल गलत है। केंद्र सरकार इस समस्या का हल नहीं निकाल पा रही, धर्मेंद्र प्रधान सरकार की नाकामी को छुपा रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर सरकार एक्साइज ड्यूटी कम करती है तो पेट्रोल और डीजल के दाम अपने आप कम हो जाएंगे।"
केंद्रीय मंत्री के पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के अंतर्गत शामिल करने को लेकर बेहरा ने कहा, "सभी राज्य सरकार ये तय करेंगे कि पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के अंदर लिया जाए या नहीं, फिलाहल केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भागना चाहिए।
Created On :   24 May 2018 11:47 PM IST