चायोस ने सीरीज सी की फंडिंग के दौरान 5.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई

Chaayos raises $53 million during Series C funding
चायोस ने सीरीज सी की फंडिंग के दौरान 5.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई
बयान चायोस ने सीरीज सी की फंडिंग के दौरान 5.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई
हाईलाइट
  • चायोस ने 5.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। चायोस ने गुरुवार को बताया कि उसने सीरीज सी की फंडिंग के दौरान 5.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने बताया कि अल्फा वेब वेंचर्स की अगुवाई में जुटाई गई इस पूंजी का इस्तेमाल प्रौद्योगिकी, नई भर्ती और स्टोर के विस्तार के लिए किया जाएगा। इस सीरीज की फंडिंग में मौजूदा निवेशक एलिवेशन कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और थिंक इनवेस्टमेंट्स भी शामिल हुए थे।

नितिन सलूजा और राघव वर्मा ने साल 2012 में चायोस की स्थापना की थी। देश के छह शहरों में इसके 190 स्टोर हैं और इसकी योजना साल के अंत तक 100 नए स्टोर खोलने की है। चायोस टी बॉट चाय मॉन्क्स के जरिये ग्राहकों को 80,000 कॉम्बिनेशन की चाय ऑफर करता है। इसके अलावा इसका ऑनलाइन डिलीवरी भी की जाती है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Jun 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story