ICICI बैंक की MD, CEO चंदा कोचर को मिला 7.85 करोड़ रु. का कुल पैकेज
![<![CDATA[Chanda kochhar got 7.85 cr. salary]]> <![CDATA[Chanda kochhar got 7.85 cr. salary]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/chanda-kochhar-got-785-cr-salary-1032_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:29 AM IST
नई दिल्ली। चंदा कोचर एक जाना पहचाना नाम इन्हें कौन नहीं जानता देश के सबसे बडे़ प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ चंदा कोचर को बीते वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 7.85 करोड़ रुपए कुल पैकेज मिला।
उनके वेतन पैकेज में पिछले साल के मुकाबले करीब 64 फीसदी का इजाफा हुआ है। दैनिक आधार पर गणना की जाए तो उन्होंने 2.18 लाख रुपए प्रतिदिन वेतन मिला। 31 मार्च 2017 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान कोचर का मूल वेतन 15 फीसदी बढ़कर 2.67 करोड़ रुपए हो गया।
कमजोर वित्तीय नतीजों के चलते उन्हें वर्ष 2015-16 के दौरान बोनस नहीं मिला था। उस दौरान उनकी कुल सीटीसी [कॉस्ट टू कंपनी] 4.79 करोड़ रुपए थी। इसमें 2.32 करोड़ रुपए मूल वेतन शामिल था। उनके कुल पैकेज में रिटायरमेंट लाभ भी शामिल हैं।
Created On :   28 May 2017 4:29 PM IST
Next Story