मोदी सरकार के 4 सालों में निवेश, बचत और क्रेडिट ग्रोथ सब में आई गिरावट : चिदम्बरम

Chidambaram says, Investments, Savings, Credit growth, All downward In NDA
मोदी सरकार के 4 सालों में निवेश, बचत और क्रेडिट ग्रोथ सब में आई गिरावट : चिदम्बरम
मोदी सरकार के 4 सालों में निवेश, बचत और क्रेडिट ग्रोथ सब में आई गिरावट : चिदम्बरम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। GST और नोटबंदी के नाम पर देश में आर्थिक सुधारों का ढोल पीट रही बीजेपी को पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदम्बरम ने आइना दिखाया है। चिदम्बरम ने कहा है कि मोदी सरकार के केन्द्र में आने के बाद से निवेश, बचत और क्रेडिट ग्रोथ सब में गिरावट आई है। उन्होंने यह भी कहा है कि मोदी सरकार के 4 साल में GDP का औसत UPA के 10 साल के औसत से कम है। चिदम्बरम ने विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु के बयान के आधार पर भी केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।

चिदम्बरम ने  शनिवार को एक के बाद एक 3 ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, "NDA सरकार में विकास दर की दिशा क्या है? निवेश? बचत? क्रेडिट ग्रोथ? सभी में गिरावट आ रही है।"


एक अन्य ट्वीट में चिदम्बरम ने लिखा, "NDA के 4 सालों में विकास दर का औसत क्या है? नई विधि के अनुसार यह 7.3 है जो UPA के 10 साल के शासन के औसत से कम है।"
 


चिदम्बरम ने एक ट्वीट में यह भी कहा कि विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने कहा है कि भारत की विकास दर 30 साल के औसत से कम है किंतु वित्त मंत्री अरुण जेटली कह रहे हैं कि विकास दर बेहतर है।
 

Created On :   10 Feb 2018 8:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story