आजीविका खर्च की गारंटी मजबूत करेगा चीन

- आजीविका खर्च की गारंटी मजबूत करेगा चीन
बीजिंग, 7 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद की कार्यकारी बैठक 6 नवंबर को आयोजित हुई। इसमें वित्त में आजीविका खर्च की गारंटी मजबूत करने के कदम तय किए गए।
इस साल से कोविड-19 महामारी की वजह से कम आय वाले लोगों के रोजगार, आमदनी और जीवन पर प्रभाव पड़ा। विभिन्न क्षेत्रों और विभागों ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद की योजना का कार्यांवयन करते हुए सरकारी खर्च को काफी हद तक कम किया और बुनियादी आजीविका का संरक्षण मजबूत किया। महामारी की स्थिति में चीन ने बुनियादी आजीविका की गारंटी की और लोगों के दिलों को स्थिर बनाया।
बैठक में कहा गया है कि आने वाले समय में धीरे से नागरिक जीवन की गारंटी बढ़ाई जाएगी और इसमें सुधार किया जाएगा। आजीविका खर्च को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और नीति का ठोस कार्यांवयन किया जाएगा।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   7 Nov 2020 6:01 PM IST