पहली तिमाही में चीन की जीडीपी 6.8 फीसदी कम रही
बीजिंग, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राजकीय साख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही में चीन की जीडीपी 206 खरब 50 अरब 40 करोड़ युआन रही, जो पिछले साल से 6.8 प्रतिशत कम थी। इसके साथ ही महत्वपूर्ण व्यवसायों और अहम उत्पादों में स्थिर वृद्धि हुई।
यह सच है कि कोरोनावायरस महामारी से चीनी आर्थिक विकास पर बड़ा प्रभाव पड़ा है, लेकिन दूसरी तरफ महामारी के मुकाबले के बीच ऐसा विकास प्राप्त करना आसान नहीं था।
चीन की मौजूदा आर्थिक स्थिति को कैसे देखा जाए, इस पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि ऐसे समय में अधिक समग्र, तर्कपूर्ण और दूरगामी दृष्टि से चीन का विकास देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें डिजिटल अर्थव्यवस्था, जीवन व स्वास्थ्य, नयी सामग्री समेत नयी रणनीतिक उद्यमों को महत्व देकर वैज्ञानिक सृजन बढ़ाना और नये विकास के बिंदु तैयार करना चाहिए।
चीनी अर्थव्यवस्था की दीर्घकाल में अच्छी होने की बुनियाद कायम है। महामारी का प्रभाव कम समय तक का है और इसे नियंत्रित किया जा सकता है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल ,पेइचिंग)
Created On :   19 April 2020 8:30 PM IST