चीनी साइबर उद्यमों की आय 17.9 प्रतिशत बढ़ी

By - Bhaskar Hindi |31 July 2019 3:30 PM IST
चीनी साइबर उद्यमों की आय 17.9 प्रतिशत बढ़ी
हाईलाइट
- साइबर उद्यमों की आय दो अंकों में बढ़ी
- चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय के अनुसार इस साल के पूर्वार्ध में चीनी साइबर और संबंधित सेवा उद्योग का स्थिर संचालन रहा
कुल मिलाकर देखा जाए तो साइबर कारोबार की आय में तेज वृद्धि बनी रही। इस साल की पहली छमाही में पिछले साल की वार्षिक आय 30 लाख से अधिक होने वाले साइबर उद्यमों की कारोबार आय 5 खरब 40 अरब 90 करोड़ युआन दर्ज हुई, जो पिछले साल की तुलना में 17.9 प्रतिशत से अधिक रही।
उल्लेखनीय है कि अनुसंधान और विकास में निवेश बड़े हद तक बढ़ गया है। इस साल के पहले 6 महीने में पूरे उद्योग के अनुसंधान और विकास पर 23 अरब युआन की पूंजी लगाई गई, जो पिछले साल से 29.4 प्रतिशत अधिक रही।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   31 July 2019 9:00 PM IST
Next Story