चीनी राष्ट्रपति ने युवा अधिकारियों से कठिन सवालों के समाधान पर ध्यान देने की मांग की

Chinese President Seeks Young Officers To Focus On Solving Tough Questions
चीनी राष्ट्रपति ने युवा अधिकारियों से कठिन सवालों के समाधान पर ध्यान देने की मांग की
चीनी राष्ट्रपति ने युवा अधिकारियों से कठिन सवालों के समाधान पर ध्यान देने की मांग की
हाईलाइट
  • चीनी राष्ट्रपति ने युवा अधिकारियों से कठिन सवालों के समाधान पर ध्यान देने की मांग की

बीजिंग, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 10 अक्तूबर को बल दिया कि व्यावहारिक सवाल हल करने की क्षमता की उन्नति वर्तमान जटिल परिस्थिति और कठिन कार्य को पूरा करने की नाजुक मांग है। युवा अधिकारियों को साहसपूर्वक समस्या का सामना कर निरंतर कठिन सवालों का समाधान करना चाहिए।

10 अक्तूबर की सुबह उन्होंने सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पार्टी स्कूल में युवा अधिकारियों के प्रशिक्षण क्लास के उद्घाटन में भाग लेते हुए एक भाषण दिया।

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि इस समय पूरी दुनिया सौ साल में अभूतपूर्व बदलाव से गुजर रही है। बाहरी वातावरण में अधिकतर अनिश्चित और अस्थिर तत्व नजर आ रहे हैं। अगले साल चीन 14वीं पंचवर्षीय योजना काल में प्रवेश करेगा और आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण का नया अभियान चलाएगा। इस दौरान अधिकाधिक जटिल सवाल सामने आएंगे। अधिकारियों खासकर युवा अधिकारियों को राजनीतिक क्षमता, पड़ताल व अध्ययन की क्षमता, वैज्ञानिक फैसला लेने की क्षमता, सुधार में कठिन सवाल सुलझाने की क्षमता, आपात घटना से निपटने की क्षमता, आम लोगों के साथ कार्य करने की क्षमता और कार्य निष्पादन की क्षमता उन्नत करनी चाहिए।

उन्होंने बल दिया कि युवा अधिकारियों को हमेशा जनजीवन को अपने दिल में रखना चाहिए।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   11 Oct 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story