Closing bell: लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 51000 के नीचे पहुंचा

Closing bell: Market closed for the fourth consecutive day of decline, Sensex down 51000
Closing bell: लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 51000 के नीचे पहुंचा
Closing bell: लगातार चौथे दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 51000 के नीचे पहुंचा
हाईलाइट
  • निफ्टी 137.20 अंक नीचे 14981.75 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 434.93 अंक नीचे 50889.76 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, नई मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन (शुक्रवार, 19 फरवरी) दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा दिन है जब घरेलू बाजार गिरावट पर बंद हुआ है। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 434.93 अंक (0.85 फीसदी) नीचे 50889.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 137.20 अंक यानी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 14981.75 के स्तर पर बंद हुआ। 

बता दें कि घरेलू बाजार में फरवरी माह की शुरुआत रिकॉर्ड के साथ हुई। जब बाजार ने कई सालों के रिकॉर्ड ध्वस्त किए और सेंसेक्स ने इतिहास रच दिया। हालांकि बीते चार दिनों से पासा पलट गया है और अब यहां गिरावट का दौर जारी है। 

लगातार 11वें दिन पेट्रोल- डीजल की कीमत में लगी आग

आज गेल, UPL, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्चान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ONGC, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स और SBI के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें PSU बैंक, मेटल, IT, ऑटो, मीडिया, रियल्टी, फार्मा, FMCG, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

आपको बता दें कि आज बाजार गिरावट के साथ खुला था। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 270 अंकों से ज्यादा टूटा औैर निफ्टी में भी 80 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 86.67 अंकों की कमजोरी के साथ 51,238.02 पर खुला था। जबकि वहीं निफ्टी बीते सत्र से 44.15 अंकों की कमजोरी के साथ 15,074.80 पर खुला था।

Created On :   19 Feb 2021 11:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story