Closing Bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 185 अंक फिसला, निफ्टी भी लुढ़का

Closing Bell: market closed on the decline, Sensex slipped 185 points, Nifty also fall
Closing Bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 185 अंक फिसला, निफ्टी भी लुढ़का
Closing Bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 185 अंक फिसला, निफ्टी भी लुढ़का
हाईलाइट
  • निफ्टी 66.25 अंक नीचे 15
  • 748.45 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 185.93 अंक नीचे 52
  • 549.66 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (29 जून, मंगलवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.93 अंक यानी कि 0.35 फीसदी नीचे 52,549.66 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 66.25 अंक यानी कि 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 15,748.45 के स्तर पर बंद हुआ। 

Fuel price: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर नहीं लग रही लगाम, आज फिर हुआ इजाफा

आज पावर ग्रिड, सिप्ला, डिविस लैब, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं आईओसी, ओएनजीसी, हिंडाल्को, कोटक बैंक और  आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज एफएमसीजी और फार्मा के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, रियल्टी, ऑटो, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

बता दें कि सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स में जहां हल्की बढ़त रही, वहीं निफ्टी में गिरावट देखने को मिली थी। जहां सेंसेक्स 7.06 अंकों यानी कि 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 52742.65 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 6.40 अंकों यानी कि 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 15808.30 के स्तर पर खुला था।

कोविड काल में रिलायंस ने दिए 75 हजार नए रोजगार 

जबकि बीते कोरोबारी दिन (28 जून, सोमवार) उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए थे। इस दौरान सेंसेक्स 189 अंकों की कमजोरी के साथ 52,736 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46 अंकों की गिरावट के साथ 15815 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   29 Jun 2021 10:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story