Closing bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 585 अंक फिसला

Closing bell: market closed with a fall, the Sensex slipped 585 points
Closing bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 585 अंक फिसला
Closing bell: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 585 अंक फिसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (18 मार्च, गुरुवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी, वहीं दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 585.10 अंक यानी 1.17 फीसदी नीचे 49216.52 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 163.45 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 14557.85 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले बुधवार को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था।

जानें पेट्रोल-डीजल की आज क्या है आपके शहर में कीमत

आज ITC, बजाज ऑटो, हिंडाल्को, ग्रासिम और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंफोसिस, HCL टेक, डिविस लैब, डॉक्टर रेड्डी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज FMCG और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें IT, ऑटो, PSU बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, मीडिया, बैंक और फार्मा शामिल हैं।

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अंबानी

बता दें कि आज सुबह सेंसेक्स बीते सत्र से 359.63 अंकों की बढ़त के साथ 50,161.25 पर खुला था। वहीं निफ्टी बीते सत्र से 134.20 अंकों की तेजी के साथ 14,855.50 पर खुला था।

Created On :   18 March 2021 10:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story