मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 32 अंकों की तेजी
- निफ्टी 6.70 अंक की बढ़त के साथ 18
- 109.45 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 32.02 अंक की बढ़त के साथ 60
- 718.71 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (15 नवंबर, सोमवार) मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 32.02 अंक या 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60,718.71 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.70 अंक की बढ़त के साथ 18,109.45 के स्तर पर बंद हुआ।
चुनाव का असर: सरकार के साथ तेल कंपनियां भी मेहरबान, जानें आज कितनी चुकाना होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 327 अंकों की तेजी के साथ 61 हजार के पार खुला था। वहीं निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 18000 के पार खुला था।
जबकि बीते सत्र (12 नवंबर, शुक्रवार) में बाजार सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था और बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 767.24 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 229.15 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था।
Created On :   15 Nov 2021 4:11 PM IST