Closing bell: सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त पर ​बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में तेजी

Closing bell: Market closes on edge on the last day of the week, Sensex-Nifty rise in both
Closing bell: सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त पर ​बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में तेजी
Closing bell: सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त पर ​बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 51 अंक बढ़कर 14
  • 633 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 28 अंक बढ़कर 48
  • 832 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (16 अप्रैल, शुक्रवार) हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28 अंक बढ़कर 48,832 पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51 अंकों यानी 35% प्रतिशत बढ़कर 14,633 पर बंद हुआ।

पेट्रोल- डीजल की कीमत में मिली राहत, जानें आज के दाम

आज ULTRACEMCO, एशियन पेंट, ओएनजीसी, सनफार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में उछाल रहा। बाजार बंद होते समय तक, विप्रो के शेयर टाॅप गेनर्स पर रहा। वहीं हिंडाल्को के शेयर में 5% उछाल रहा। 

जबकि ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, JSW स्टील, TCS और एलटी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों में 4 फीसदी का उछाल

बता दें कि आज सुबह बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ 48,933 पर खुला था। वहीं निफ्टी 25 अंक बढ़कर 14,606 पर खुला था। 

Created On :   16 April 2021 10:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story