बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 55500 के पार, निफ्टी में भी तेजी

Closing bell बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 55500 के पार, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 33.95 अंकों की तेजी के साथ 16
  • 563.05 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 145.29 अंकों की तेजी के साथ 55
  • 582.58 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 अगस्त, सोमवार) दिनभर की उतार चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही जबरदस्त तेजी देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 145.29 अंकों की तेजी के साथ 55,582.58 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.95 अंकों की तेजी के साथ 16,563.05 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज IOC, बजाज फाइनेंस, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा स्टील और ब्रिटानिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इचर मोटर्स, मारुति, पावर ग्रिड बजाज ऑटो और श्री सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो,आज FMCG, फाइनेंस सर्विस और मेटल के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें iT, बैंक, ऑटो फार्मा, रियल्टी, मीडिया, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

आपको बता दें कि सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स 80.41 अंक नीचे 55356.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 25.90 अंकों की गिरावट के साथ 16503.20 के स्तर पर खुला था। 

जबकि बीते सत्र में (13 अगस्त, शुक्रवार) में बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। वहीं 
शाम को ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 593.31 अंक ऊपर 55,437.29 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 164.70 अंकों का उछाल के साथ 16,529 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   16 Aug 2021 10:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story