झूमा बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के पार, निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी

Closing Bell: Sensex crosses 60 thousand, Nifty also has tremendous growth
झूमा बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के पार, निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी
क्लोजिंग बेल झूमा बाजार, सेंसेक्स 60 हजार के पार, निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार RBI की घोषणाओं के बाद कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (08 अक्टूबर, शुक्रवार) झूम उठा। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही जबरदस्त तेजी देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 381.23 अंकों  की तेजी के साथ 60,059.06 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 104.85 अंक की बढ़त के साथ 17,895.20 के स्तर पर बंद हुआ।

पेट्रोल- डीजल की कीमतों ने आमजन की जेब पर फिर बढ़ाया भार, जानें लेटेस्ट रेट

आज टेक महिंद्रा, रिलायंस, विप्रो, इंपोसिस और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एसबीआई लाइफ, एनटीपीसी, कोल इंडिया, मारुति और श्री सीमेंट के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस,  रियल्टी और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं पीएसयू बैंक, आईटी, मीडिया, ऑटो, मेटल बैंक और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर बंद हुए।

बता दें कि, सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 260.83 अंक की बढ़त के साथ 59938.66 के स्तर पर खुला था। वहीं 
निफ्टी 85.60 अंकों की तेजी के साथ 17875.90 के स्तर पर खुला था। 

बिग फैशन फेस्टिवल के लिए मिंत्रा का अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग-डे

जबकि बीते कारोबारी दिन (07 अक्टूबर, गुरुवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और मजबूती के साथ ही बंद हुआ था। सेंसेक्स 488.10 अंकों की तेजी के साथ 59,677.83 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 144.35 अंक की बढ़त के साथ 17,790.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   8 Oct 2021 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story