सेंसेक्स 310 अंक गिरा, निफ्टी 17,500 के करीब बंद हुआ

Closing Bell: Sensex falls 310 pts, Nifty closes near 17,500
सेंसेक्स 310 अंक गिरा, निफ्टी 17,500 के करीब बंद हुआ
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 310 अंक गिरा, निफ्टी 17,500 के करीब बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 82.50 अंक की गिरावट के साथ 17
  • 522.45 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 310.71 अंक की गिरावट के साथ 58
  • 774.72 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (25 अगस्त 2022, गुरुवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 310.71 अंक यानि कि 0.53% की गिरावट के साथ 58,774.72 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी तेजी के साथ खुला तथा इसने दिन के मध्य 17726.50 का उच्चतम स्तर बनाया किंतु सत्र के अंतिम घंटे में इन उच्च स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दिखी एवं अंत में 82.50 अंक यानि कि 0.47% की गिरावट के साथ 17,522.45 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि बैंक निफ्टी 87.75 अंकों की हानि के साथ 38950.75 पर रहा।1सितंबर के सूचकांक के साप्ताहिक कटान के दिन का पुट एवं कॉल रेश्यो 0.76 है जो मंदडियो की सक्रियता दर्शाता है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट रही जो व्यापक बिकवाली का परिचायक है। क्षेत्र विशेष में रियलिटी तथा पीएसयू बैंक एक से तीन प्रतिशत चढ़े जबकि आईटी स्टॉक में बिकवाली दिखी। इंडिया विक्स 6.19 प्रतिशत बढ़ 19.14 पर बंद हुआ।

निफ्टी के शेयरों में श्रीसीमेंट, डिवीज लैब आयशर मोटर तथा एचडीएफसी लाइफ में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि अदानी पोर्ट, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड एवं इंफी में सर्वाधिक हानि रही। रोलओवर के आंकड़ों के मोर्चे पर दृष्टि डालें तो कोलगेट, मुथोट फिन बालकृष्ण एंड तथा एलआईसी हाउसिंग में सर्वाधिक रोलओवर हुआ है।

टेक्निकल रूप में निफ्टी 17700 के क्षेत्र में अवरोध का सामना कर रहा है,सप्लाई आ रही है जिससे दैनिक समयविधि में बियरिश कैंडल बना जो मार्केट में दुर्बलता का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने रेसिंग ट्रेंड लाइन पर एक ब्रेकडाउन दिया है जो मंदी दर्शाता है। निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट आंकड़ों में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17700 पर है जबकि पुट में 17400, फिर 17200 पर है।

मोमेंटम संकेतक स्टोकिस्टिक आवरली समयाविधि पर नकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा जो दुर्बलता दर्शा रहा है। निफ्टी का सपोर्ट 17300 पर स्थांतरित हो गया है जबकि 17550 अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 38500 तथा अवरोध 39500 है। पीएसयू बैंक तथा रियलिटी शेयर अच्छे लग रहे हैं।

पलक कोठारी
सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Created On :   25 Aug 2022 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story