दिनभर उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 38 अंक ऊपर, निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: Sensex gains 38 points, Nifty end flat at 17,956
दिनभर उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 38 अंक ऊपर, निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुआ
क्लोजिंग बेल दिनभर उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 38 अंक ऊपर, निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 12.25 अंक ऊपर 17
  • 956.50 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 37.87 अंक ऊपर 60
  • 298.00 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (18 अगस्त 2022, गुरुवार) सपाट स्तर पर बंद हुआ। बाजार बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.87 अंक यानी कि 0.06% ऊपर 60,298.00 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.25 अंक यानी कि 0.07% की मामूली बढ़त के साथ 17,956.50 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि बैंक निफ्टी 194.45 अंकों की तेजी के साथ 39656.15 पर रहा।अगस्त माह की निफ्टी का पुट कॉल रेश्यो 1.22 है जो तेजड़ियों के सक्रिय रहने का संकेत है। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल, बैंकिंग, एफएमसीजी .05 से 1 प्रतिशत बढ़ कर बंद हुए जबकि निफ्टी ऑटो, मीडिया तथा आईटी सूचकांक हानि में रहे। इंडिया विक्स 2.28 प्रतिशत ठंडा हो 17.17 पर बंद हुआ।

निफ्टी के शेयरों में कोटक बैंक, एलएंडटी, टाटा कंज्यूम तथा इंडसइंड बैंक में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि डॉ रेड्डी, यूपीएल, विप्रो, बीपीसीएल तथा इंफी में सबसे अधिक गिरावट रही। तकनीकी आधार पर निफ्टी ने दैनिक समयाविधि में बुलिश कैंडल बनाया है तथा पिछले दिन के उच्चतम स्तर को भी छुआ है जो निफ्टी में शक्ति का परिचायक है। निफ्टी 21 तथा 50 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड करने के साथ इचिमोकू क्लाउड के भी ऊपर है जो बाजार की शक्ति प्रदर्शित करता है।

हालांकि निफ्टी 18000 के मनो विज्ञानिक स्तर पर अवरोध का सामना कर रहा है, इसके ऊपर बंद रहने पर एक तेज रैली आ सकती है। निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट डाटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 18200, फिर 18100 पर है जबकि पुट में 17800 पर है। मोमेंटम संकेतक एमएडीसी दैनिक समयाविधि में सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा है जो शक्ति का परिचायक है। निफ्टी का सपोर्ट अब 17800 पर स्थांतरित हो गया है जबकि 18100 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।

बैंक निफ्टी का सपोर्ट 39000 तथा अवरोध 40000 है। कुलमिला कर निफ्टी शक्तिशाली लग रहा है,18000 पार करने पर अधिक शक्तिशाली हो 18200 की तरफ बढ़ सकता है। गिरावट पर खरीदारी की सलाह है।

पलक कोठारी
सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Created On :   18 Aug 2022 10:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story