Closing bell: सेंसेक्स में 260 अंक का उछाल, निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ

Closing bell: सेंसेक्स में 260 अंक का उछाल, निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (मंगलवार, 05 जनवरी 2021) बढ़त के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी दिखाई दी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 260.98 अंक ऊपर 48437.78 के स्तर पर बंद हुआ, जो इसका उच्चतम स्तर है। 

वहींं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.60 अंक (0.47 फीसदी) की बढ़त के साथ 14199.50 के स्तर पर बंद हुआ। यह लगातार 8वां दिन जब सेंसेक्स और निफ्टी की क्लोजिंग रिकॉर्ड तेजी पर हुई है। 

पेट्रोल-डीजल के नए रेट हो गए जारी, जानें दाम

आज एक्सिस बैंक, HDFC, HDFC लाइफ, इंटसइंड बैंक और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ONGC, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और JSW स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज रियल्टी, ऑटो और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, प्राइवेट बैंक, PSU बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा और मीडिया शामिल हैं।

बता दें कि आज कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट पर हुई थी। सेंसेक्स 183.10 अंक (0.38 फीसदी) नीचे 47,993.70 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.40 फीसदी (56.90 अंक) नीचे 14,076 के स्तर पर खुला था। 

Created On :   5 Jan 2021 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story