Closing bell: हल्की बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 46200 के ऊपर पहुंचा 

Closing bell: share Market closed at light edge, Sensex rose above 46200
Closing bell: हल्की बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 46200 के ऊपर पहुंचा 
Closing bell: हल्की बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 46200 के ऊपर पहुंचा 
हाईलाइट
  • निफ्टी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ
  • सेंसेक्स 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (मंगलवार, 15 दिसंबर) हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 9.71 अंक ऊपर 46263.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.07 फीसदी (9.70 अंक) की तेजी के साथ 13567.85 के स्तर पर बंद हुआ। 

आज इचर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बीपीसीएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो फाइनेंस सर्विसेज, मीडिया, ऑटो और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, आईटी, रियल्टी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।  

बता दें कि शेयर बाजार गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स 173.90 अंक (0.38 फीसदी) नीचे 46079.56 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 45.40 अंकों की गिरावट (0.33 फीसदी) के साथ 13512.80 के स्तर पर हुई थी। 

Created On :   15 Dec 2020 10:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story