Closing Bell: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों धड़ाम

Closing Bell: Stock market closed with heavy fall, Sensex-Nifty both down
Closing Bell: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों धड़ाम
Closing Bell: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स- निफ्टी दोनों धड़ाम
हाईलाइट
  • निफ्टी 171.00 अंक नीचे 15
  • 752.40 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 586.66 अंक नीचे 52
  • 553.40 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (19 जुलाई, सोमवार) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 586.66 अंक यानी कि 1.10 फीसदी नीचे 52,553.40 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 171.00 अंक यानी कि 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,752.40 के स्तर पर बंद हुआ। 

मप्र की राजधानी में पेट्रोल 110 के पार, जानें आपके शहर में क्या हैं दाम

आज एनटीपीसी, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, नेस्ले इंडिया और डिविस लैब के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी लाइफ, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज फार्मा और रियल्टी के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आईटी, एफएमसीजी, पीएसयू, मीडिया, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, बैंक, मेटल बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। 

बता दें कि, सुबह शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स533.07 अंक यानी कि 1.00 फीसदी नीचे 52,606.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 168.90 अंकों यानी कि 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 15,754.50 के स्तर पर खुला था। 

मास्टरकार्ड भारत में जारी नहीं कर सकेगा नए कार्ड

आपको बता दें कि, बीते सत्र (16 जुलाई, शुक्रवार) में बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। वहीं मामूली गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 18.79 अंक यानी कि 0.04 फीसदी नीचे 53,140.06 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.80 अंक यानी कि 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 15,923.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   19 July 2021 10:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story