कांग्रेस ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए आदेश संशोधित करने पर सरकार को धन्यवाद कहा

Congress thanks government for revising order for e-commerce companies
कांग्रेस ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए आदेश संशोधित करने पर सरकार को धन्यवाद कहा
कांग्रेस ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए आदेश संशोधित करने पर सरकार को धन्यवाद कहा

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस ने रविवार को ई-कामर्स कंपनियों को लॉकडाउन के दौरान तीन मई तक गैर-जरूरी सामानों की आपूर्ति की इजाजत नहीं देने के लिए सरकार को धन्यवाद कहा है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, कल(शनिवार को) कांग्रेस ने सात करोड़ दुकानदारों और व्यापारियों के साथ अन्याय होने की ओर इशारा किया था, जो लॉकडाउन की वजह से व्यापार नहीं कर पा रहे हैं, जबकि सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को उनके उत्पादों को बेचने की इजाजत दे दी थी। हमारी मांग पर विचार करने के लिए धन्यवाद।

केंद्र ने रविवार को ई-कॉमर्स कंपनियों को लॉकडाउन के दौरान अनिवार्य अनुमति के साथ केवल जरूरी सामग्रियों की आपूर्ति करने की इजाजत दी है। ई-कामर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी सामानों की आपूर्ति पर पाबंदी बरकरार रहेगी।

कांग्रेस ने शनिवार को ई-कॉमर्स कंपनियों को गैर-जरूरी सामानों की आपूर्ति की इजाजत देने को लेकर सवाल उठाए थे।

Created On :   19 April 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story