निर्माण उपकरण कारोबार को कठिन समय का सामना : क्रिसिल

Construction equipment business faces tough times: CRISIL
निर्माण उपकरण कारोबार को कठिन समय का सामना : क्रिसिल
निर्माण उपकरण कारोबार को कठिन समय का सामना : क्रिसिल
हाईलाइट
  • निर्माण उपकरण कारोबार को कठिन समय का सामना : क्रिसिल

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण निर्माण गतिविधियां रुक गईं और मजदूर वापस अपने गांव लौट गए, जिसके कारण निर्माण उपकरणों की बिक्री वर्ष दर वर्ष आधार पर 70 प्रतिशत घट गई और उपयोग लगभग आधा रह गया। यह जानकारी क्रिसिल की एक शोध रिपोर्ट में सामने आई है।

वित्त वर्ष 2020 में बिक्री में 20 प्रतिशत की गिरावट हुई थी।

क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021 के उत्तरार्ध में अधिक गिरावट हो सकती है। वित्त वर्ष 2021 में बिक्री एक-तिहाई हो सकती है, क्योंकि सार्वजनिक खर्च स्वास्थ्य देखभाल और सार्वजनिक कल्याण की दिशा में होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका अर्थ यह होता है कि अवसंरचना में कम निवेश होगा और इसलिए निर्माण उपकरणों की मांग कम होगी।

एक्सकेवेटर (कुल बिक्री का 23 प्रतिशत) में तीव्र गिरावट हो सकती है। बैकहो लोडर की कम कीमत और बहुउपयोगिता के कारण अपेक्षाकृत इसकी बिक्री (45 प्रतिशत) कम प्रभावित हो सकती है। क्रेन की बिक्री (नौ प्रतिशत) में गिरावट इसलिए हो सकती है, क्योंकि सीमेंट, बिजली और ऑटो सेक्टरों में सुस्ती है। कॉम्पैक्टर की बिक्री राजमार्ग निर्माण में वित्त वर्ष 2021 में 10-13 प्रतिशत गिरावट के कारण घट सकती है।

क्रिसिल ने कहा कि ऑपरेटिंग मार्जिन वित्त वर्ष 2020 में 350-400 आधार अंक गिर कर सात-आठ प्रतिशत रही, और इसमें 200-250 आधार अंकों की अतिरिक्त गिरावट हो सकती है।

Created On :   27 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story