चीन में 2019 में 8 हजार किलोमीटर रेलवे का निर्माण

Construction of 8 thousand km railway in China in 2019
चीन में 2019 में 8 हजार किलोमीटर रेलवे का निर्माण
चीन में 2019 में 8 हजार किलोमीटर रेलवे का निर्माण

बीजिंग, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। वर्ष 2019 में चीन के यातायात व परिवहन कार्य में स्थिरता के साथ विकास हुआ। अनुमान है कि 8 हजार किमी. रेलवे, 3.3 लाख किमी. हाइवे, और 385 किमी. उच्च स्तरीय जलमार्ग की नई वृद्धि होगी।

चीनी यातायात व परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता, नीति-नियम अनुसंधान कार्यालय के अध्यक्ष वू छूनकंग ने कहा कि अनुमान है कि वर्ष 2019 में चीन में सड़क व जल की यात्रा क्रमश: 13 अरब 2 करोड़ लोग और 27 करोड़ लोग तक पहुंचेगी। शहरी सार्वजनिक यातायात की यात्रा मात्रा 90 अरब से अधिक लोग होगी और रेलवे की यात्रा मात्रा 3 अरब 68 करोड़ लोग तक पहुंचेगी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   28 Dec 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story