एयरटेल यूजर फ्री में देख सकेंगे ALTBalaji का कंटेंट, हुई पार्टनरशिप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बालाजी टेलिफिल्म्स का डिजिटल कंटेंट प्रोवाइडर "ALTBalaji" ने देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के साथ हाथ मिला लिया है। अब एयरटेल टीवी एप यूजर "ALTBalaji" के कंटेट को भी मुफ्त में देख पाएंगे। आपको बता दें कि एयरटेल प्रमोशनल ऑफर के तहत जून तक एयरटेल टीवी का सबस्क्रिबशन अपने यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है।
ALTBalaji और एयरटेल की पार्टनरशिप का फायदा एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों की यूजरों को मिलेगा। दोनों को ही ये कंटेंट फ्री में उपलब्ध होगा। रिलायंस जीयो टीवी से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच इसका फायदा ALTBalaji और एयरटेल दोनों ही कपंनियों मिल सकता है। जहां इस पार्टनरशिप के बाद ALTBalaji के शो ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच सकेंगे तो वहीं ALTBalaji का डिजिटल कंटेंट मुफ्त में मिलने के कारण एयरटेल के ग्राहकों में भी इजाफा होने की संभावना है।
एयरटेल की तरफ से जारी सूचना के आधार पर कंपनी अपने एयरटेल टीवी यूजर को 350 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स और एयरटेल टीवी एप पर 10,000 से अधिक फिल्में और शो उपलब्ध कराती है। ALTBalaji की पार्टनरशिप के तहत एयरटेल टीवी एप यूजर्स ALTBalaji के पॉपूलर शो जैसे "करले तू भी मोहब्बत", "हक", "द टेस्ट केस", और वन्स "अपॉन अ टाइम इन मुंबई", "लुटेरा" जैसी हिट फिल्में भी देखने को मिलेंगी।
बता दें कि टीवी शोबिज की दुनिया में छाने के बाद अपनी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर एकता कपूर ने अप्रैल 2017 में "ALTBalaji एप्लिकेशन" लांच कर डिजिटल दुनिया में कदम रखा था। इस मौके पर एकता के अलावा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अभिनेता राजकुमार राव, फिल्मकार हंसल मेहता और नागेश कुकुनूर, अभिनेत्री निम्रत कौर, छोटे पर्दे की लोकप्रिय जोड़ी साक्षी तंवर और राम कपूर जैसी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं थी।
लॉन्चिंग के मौके पर एकता ने कहा था कि "एक निर्माता के रूप में पिछले साल का अनुभव हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, इसलिए हमने कुछ नया करने का फैसला किया और हम इस एप को लेकर आए हैं। मेरी वेब सीरीज 20 एपिसोड या इससे भी कम एपिसोड वाली होगी, जिसमें कुछ नया देखने को मिलेगा।"
Created On :   29 March 2018 7:15 PM IST