घर बैठे 10 पुराने PF अकाउंट्स को बना सकते हैं एक, जानें पूरी प्रोसेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने साढ़े चार करोड़ से ज्यादा मेंमबर्स के लिए एक नई सुविधा का तोहफा दिया है। इसके तहत अब लोग अपने PF अकाउंट्स को मौजूदा UAN की मदद से जोड़र एक बना सकते हैं। EPFO के मेंमबर्स इस सुविधा के तहत एक ही बार में अपने दस पुराने अकाउंट्स को UAN के साथ एक खाते में तब्दील कर सकेंगे।
आपको सभी खातों को मर्ज करने के लिए EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा। साइट पर जाने के बाद आप इंग्लिश के लिए http://epfindia.gov.in/site_en/ और हिंदी के लिए http://epfindia.gov.in/site_hi/index.php इस लिंक पर क्लिक करें। इंग्लिश में Our Services पर कर्सर ले जाएंगे तो ड्रॉपडाउन में For Employee का ऑप्शन आएगा। हिंदी वेबसाइट पर "हमारी सेवाएं" पर कर्सर ले जाने पर ड्रॉपडाउन में "कर्मचारियों के लिए" का विकल्प आएगा।
इंग्लिश वेबसाइट पर SERVICES सेक्शन में सबसे नीचे One Employee- One EPF Account और हिंदी वेबसाइट पर "सेवाएं" सेक्शन में सबसे नीचे "एक कर्मचारी- एक ईपीएफ खाता" का विकल्प चुनें। ऊपर बताए गए विकल्प पर क्लिक करने पर अगल से एक पन्ना खुलेगा। इसमें अपने सारे डीटेल भरें और "Generate OTP/पिन प्राप्त करें" पर क्लिक करें। "OTP यानी एक बार इस्तेमाल के लिए पिन" जोकि मोबाइल पर आ जाएगा। फिर आप अपने सभी पुराने EPF अकाउंट्स लिंक कर सकते हैं। सिस्टम आपके डीटेल्स की जांच करेगा और सही पाए जाने पर रिक्वेस्ट मान ली जाएगी।
ICICI बैंक भी दे रहा PPF अकाउंट्स ऑनलाइन खुलवाने की सुविधा
ICICI बैंक अपने ग्राहकों को PPF खाता ऑनलाइन खुलवाने सेवा शुरू कर रहा है। ICICI बैंक के ग्राहकों को अब ये खाता खोलने के लिए दस्तावेज जमा नहीं कराने होंगे। इस डिजिटल सेवा से ग्राहक अपना (PPF) खाता तुरंत खोल सकेंगे। बैंक ने कहा है कि इस सुविधा के शुरू होने के बाद ग्राहक को PPF खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज के साथ बैंक शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ग्राहक अब बैंक के इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए अपनी सुविधा के मुताबिक PPF खाता खोल सकेंगे।
बता दें कि ICICI पहला बैंक है जिसने PPF खाता खोलने के लिए पूरी तरह से दस्तावेज रहित प्रक्रिया अपनाते हुए डिजिटल प्रोसेस शुरू किया है।
Created On :   8 Dec 2017 12:05 PM IST