देश केम विदेशी पूंजी भंडार में 3 अरब डॉलर की वृद्धि
मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के विदेशी पूंजी भंडार में 17 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.09 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई।
आरबीआई के साप्ताहिक आकड़े के अनुसार, कुल विदेशी पूंजी भंडार 10 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के 476.47 अरब डॉलर से बढ़कर 479.56 अरब डॉलर हो गया।
भारतीय पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौैजूद भारतीय भंडार शामिल होते हैं।
विदेशी पूंजी भंडार में सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा भंडार में साप्ताहिक आधार पर 1.54 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और यह 441.88 अरब डॉलर हो गया।
इसी तरह देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.54 अरब डॉलर बढ़कर 32.67 अरब डॉलर हो गया। इसके अतिरिक्त विशेष आहरण अधिकार का मूल्य 30 लाख डॉलर बढ़कर 1.42 अरब डॉलर हो गया। लेकिन आईएमएफ में देश का भंडार 3.57 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा।
Created On :   24 April 2020 11:00 PM IST