CPRL ने मैकडॉनल्ड्स के 16 रेस्त्रां की फूड सेफ्टी पर उठाए सवाल

CPRL questioned the food safety of the 16 McDonalds restaurants
CPRL ने मैकडॉनल्ड्स के 16 रेस्त्रां की फूड सेफ्टी पर उठाए सवाल
CPRL ने मैकडॉनल्ड्स के 16 रेस्त्रां की फूड सेफ्टी पर उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मैकडॉनल्ड्स के पूर्व सहयोगी विक्रम बख्शी ने कहा कि नई लॉजिस्टिक कंपनी की सेवाएं लेने के साथ ही पूर्वोत्तर भारत में 84 बंद रेस्त्रां में से 16 को फिर खोल दिया गया है। वहीं मैकडॉनल्ड्स ने आपूर्ति शृंखला के सभी पहलुओं के जरिए खाद्य गुणवत्ता और सुरक्षा स्तर में कमियों का आरोप लगाया है। बक्शी ने कहा, नया लाजिस्टिक भागीदार कच्चे माल की कमी से प्रभावित रेस्त्रांओं को आपूर्ति करने में सक्षम है। गौरतलब है कि हाल ही में जिन 84 आउटलेट्स का शटर गिराया गया था, उनमें से अधिकांश ईस्ट इंडिया और कुछ नॉर्थ इंडिया के थे। इन आउटलेट्स को इसलिए बंद किया गया था क्योंकि बख्शी की अगुवाई वाली CPRL की रसद सहयोगी राधाकृष्ण फूडलैंड ने अपनी आपूर्ति सेवाओं को बंद कर दिया। इसने रसद आपूर्ति (लॉजिस्टिक सप्लाई) की मात्रा में कटौती और कुछ बकाए का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था। साथ ही CPRL को अपनी सर्विसेज बंद करने का फैसला किया था।

वहीं अब मैकडॉनल्ड्स ने अपने कस्‍टमर्स को उत्‍तर और पूर्वी भारत में कनॉट प्‍लाजा रेस्‍टॉरेंट्स (CPRL) के जरिए संचालित ब्रैंडेड आउटलेट्स में खाने के खिलाफ चेतावनी जारी की है। मैकडॉनल्ड्स ने कहा है कि इन रेस्‍टॉरेंट्स में उपलब्‍ध खाने के सामान उसके ग्‍लोबल स्‍टैंडर्ड के अनुरूप नहीं हैं, ऐसे में कस्‍टमर्स को स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। मैकडॉनल्ड्स के प्रवक्‍ता ने ये बातें कही हैं. उनके अनुसार इन रेस्‍टॉरेंट्स को बंद कर दिया जाना चाहिए।

160 रेस्‍टॉरेंट्स चलाती है CPRL

मैकडॉनल्ड्स से संबंध तोड़ चुके उसके ज्‍वाइंट वेंचर पार्टनर CPRL पूर्वी और उत्‍तरी भारत में 160 रेस्‍टॉरेंट्स चलाती है। इस सप्‍ताह के शुरू में इनमें से 84 को बंद कर दिया गया था, क्‍योंकि CPRL के लॉजिस्टिक्‍स पार्टनर राधाकृष्‍ण फूडलैंड ने बकाया पैसे की अदायगी नहीं करने का आरोप लगाते थे।

मैकडॉनल्ड्स के पूर्व सहयोगी विक्रम बक्शी ने कहा है कि नई लॉजिस्टिक कंपनी की सेवाएं लेने के साथ ही पूर्वोत्तर भारत में 84 बंद रेस्त्रां में से 16 को फिर खोल दिया गया है। बक्‍शी ने उम्मीद जताई कि सप्ताह भर में सभी बंद बिक्री केंद्रों को पूरी तरह परिचालन में लाया जा सकेगा। वहीं मैकडॉनल्ड्स इंडिया का कहना है कि उक्त अज्ञात वितरण केंद्र को उसकी मंजूरी नहीं है और CPRL के साथ फ्रेंचाइजी समझौते को रद्द किए जाने के बाद वह यह सत्यापन नहीं कर सकती कि उक्त रेस्त्रां मैकडॉनल्ड्स के खाद्य सुरक्षा, आपूर्ति और परिचालन मानकों का पालन कर रहे हैं या नहीं। 

उल्लेखनीय है कि मैकडॉनल्ड्स के संयुक्त उद्यम सहयोगी रहे विक्रम बक्शी ने सोमवार को कहा था कि पूर्वी भारत में लगभग सभी रेस्तरां बंद हो गए हैं और उत्तरी क्षेत्र में कई अन्य बंद होने की कगार पर हैं। इसका कारण उनके लॉजिस्टिक भागीदारी के जरिए आपूर्ति को बंद करना है। मैकडॉनल्ड्स और बख्शी के बीच विवाद चल रहा है।


 

Created On :   29 Dec 2017 1:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story