Datsun Redi Go 1.0 आज होगी भारत में लॉन्च, सिर्फ इतने रुपए में कराएं Booking

Datsun Redi Go 1.0 आज होगी भारत में लॉन्च, सिर्फ इतने रुपए में कराएं Booking
Datsun Redi Go 1.0 आज होगी भारत में लॉन्च, सिर्फ इतने रुपए में कराएं Booking

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। इंडियन कार मार्केट में अब छोटी कारों को लेकर कॉम्पीटीशन और कड़ा होने जा रहा है, क्योंकि Nissan के ब्रांड Datsun की Redi Go के Latest वर्जन Redi Go 1.0 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। Datsun Redi Go 1.0 का सीधा मुकाबला Alto K10, Hyundai EON, Renault Kwid और बाकी बजट कारों से रहेगा। लेकिन RediGo को भारत में पहले भी काफी पसंद किया जा रहा है इसलिए इसके नए RediGo 1.0 को भी पसंद किया जाएगा, ऐसा कंपनी का मानना है। Datsun RediGo को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। इससे पहले कंपनी अपनी बजट कार Kwid का भी 1.0 वर्जन पेश कर चुकी है, जिसे भी लोगों ने काफी सराहा था।

Datsun-RediGO-10-Exterior-99800

सिर्फ 10 हजार में कराएं Booking
Datsun Redi Go 1.0 की Pre-Booking 11 जुलाई से शुरु हो गई है। इसे आप Renault या Datsun डीलर्स से सिर्फ 10 हजार रुपए देकर बुक करा सकते हैं।

datsun-redi-go-1l-review_827x510_71499787458

क्या है इसकी खासियत
इस नए RediGo 1.0 को यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर ही लॉन्च किया गया है। इसमें बेहतरीन और स्टायलिश लुक के साथ परफॉर्मेंस पर भी ध्यान दिया गया है। इसमें तीन सिलेंडर वाला ISAT (Intelligent Spark Automated Technology) इंजन दिया गया है, जो बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ आपको ड्राइविंग का भी बेस्ट एक्सपीरियंस देगा।

1498216883_datsun-redi-go-datsun-redi-go-india-datsun-redi-go-new

Created On :   26 July 2017 12:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story