केन्द्रीय कर्मियों को सरकार की सौगात, महंगाई भत्ते में हुई 2% की बढ़ोतरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकार इन दिनों कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रही है। सांसदों का वेतनमान बढ़ाने बाद सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन प्राप्तकर्ताओं के लिए भी बड़ा दिल दिखाया है। सरकार ने केन्द्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। सरकार की तरफ इस प्रस्तावित वृद्धि को आज शाम आयोजित हुई केन्द्रीय कबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। यह 1 जनवरी 2018 से लागू माना जाएगा। बता दें कि इस वक्त देश में कुल 49 लाख केन्द्रीय कर्मचारी और 61 लाख पेंशनर्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें :लेनिन-पेरियार और मुखर्जी के बाद अब तोड़ी गई आंबेडकर की मूर्ति
केन्द्रीय कर्मियों पर पहले भी मेहरबान हो चुकी है सरकार
महंगाई भत्ते में इस बढ़ोत्तरी से मंहगाई भत्ता 5% से बढ़कर 7% हो जाएगा। सरकार के मुताबिक, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर बनी रणनीतियों के अनुसार ही महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को केन्द्रीय कैबिनेट में जून 2016 में ही मंजूरी दे दी थी। इस प्रस्ताव में सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली बेसिक सैलरी को 14.27% बढ़ाया था। सातवें वेतन आयोग ने केन्द्रीय कर्मियों को दी जाने वाली बेसिक सैलरी को 7,000 से बढ़ाकर 18,000 करने का प्रस्ताव किया था।
Created On :   7 March 2018 10:04 PM IST