दिल्ली : सिसोदिया ने पटपड़गंज में ईवी चार्जिग स्टेशन का उद्घाटन किया

Delhi: Sisodia inaugurates EV charging station at Patparganj
दिल्ली : सिसोदिया ने पटपड़गंज में ईवी चार्जिग स्टेशन का उद्घाटन किया
दिल्ली : सिसोदिया ने पटपड़गंज में ईवी चार्जिग स्टेशन का उद्घाटन किया
हाईलाइट
  • दिल्ली : सिसोदिया ने पटपड़गंज में ईवी चार्जिग स्टेशन का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को पटपड़गंज में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग स्टेशन का उद्घाटन किया। पूर्वी दिल्ली के इस पहले सार्वजनिक चार्जिग ईवी स्टेशन में एक साथ चार वाहनों को 45 से 90 मिनट तक चार्ज किया जा सकता है।

सिसोदिया ने इस मौके पर कहा, इलेक्ट्रिक वाहन ही हमारा भविष्य हैं, क्योंकि इससे हम प्रदूषण मुक्त दिल्ली बना सकते हैं। लेकिन अभी ऐसे वाहन खरीदने वालों को चार्जिग में दिक्कत आती थी। इस स्टेशन से यह समस्या दूर होगी। जिस तरह आज हर जगह पेट्रोल पंप दिखते हैं, उसी तरह आने वाले समय में हर जगह ईवी चार्जिग सेंटर दिखेंगे।

यह सेंटर पूर्वी दिल्ली और पटपड़गंज क्षेत्र के लोगों की चार्जिंग जरूरतों को पूरा करेगा। यह सेंटर काफी आधुनिक है, जहां एक साथ चार वाहनों की चार्जिग हो सकती है। बड़ी बैटरी आकार वाली कारें (हुंडई, कोना आदि) लगभग 45 मिनट में चार्ज की जा सकती हैं और महिंद्रा ई-वेरिटो, टाटा टिगोर जैसी कारें लगभग 90 मिनट में चार्ज की जा सकती हैं।

इस ईवी चार्जिग सुविधा का प्रारंभिक शुल्क सीमित अवधि के लिए 10.50 रुपये प्रति यूनिट होगा, जो दिल्ली में वर्तमान ऑपरेटिंग ईवी पब्लिक चार्जिग टैरिफ में सबसे कम है। नागरिकों को चार्जिग की अग्रिम बुकिंग के लिए प्लग एनजीओ नामक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाया गया है, जो गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। मोबाइल द्वारा प्री-बुकिंग की सुविधा भी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बीवाइपीएल ने दिल्ली में ईवी चार्जिग स्टेशन सुविधा बढ़ाने की पहल तेज कर दी है। इसके लिए मेसर्स ईवी मोटर्स के साथ मिलकर स्वाति अपार्टमेंट, पटपड़गंज में यह स्टेशन स्थापित किया गया है। इस चार्जिग स्टेशन की स्थापना एनएच-9 के आसपास हुई है, जो गाजियाबाद और नोएडा के क्षेत्रों को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से जोड़ता है।

Created On :   18 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story