नोटबंदीः बैंक में बड़ी राशि जमा करने वालों को अंतिम मौका, 31 मार्च तक फाइल करना होगा ITR

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद बैंकों में बड़ी नकदी जमा करने वालों के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को एक नोटिस जारी किया है। डिपार्टमेंट ने ऐसे लोगों से 31 मार्च तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने को कहा है। डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी कर बताया है कि जिन भी लोगों ने नोटबंदी के बाद बड़ी रकम बैंकों में जमा कराई है, उन्हें 31 मार्च 2018 तक हर हाल में अपना ITR भरना होगा। ऐसा नहीं करने वालों पर भारी जुर्माना तो लगेगा ही साथ ही साथ सजा भी भुगतनी होगी।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने व्यक्ति विशेष के साथ-साथ ट्रस्टों, राजनीतिक दलों और संगठनों को भी इस समय सीमा में ITR दाखिल करने को कहा है। डिपार्टमेंट ने इस विषय में अखबारों में व अन्य माध्यमों में नोटिस प्रकाशित किया है। इसमें कहा गया है कि साल 2016-17 और 2017-18 के लिए देरी या संशोधित ITR फाइल करने का यह अंतिम मौका है। नोटिस में यह स्पष्ट लिखा गया है कि लोग आखिरी तारीख बढ़ने का इंतजार करने के बजाए समय रहते आईटीआर को फाइल कर लें।
नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि आपने बड़ी मात्रा में कैश अपने बैंक अकाउंट में जमा कराया या फिर बड़े ट्राजैक्शन किए हैं तो ITR फाइल करते समय इस बात का ध्यान रखें। ITR फाइल नहीं करने या गलत ITR फाइल करने पर जुर्माने के साथ मुकदमा हो सकता है।
Created On :   9 Feb 2018 11:58 PM IST