डिजिटल व्यापार चीन के खुलेपन को बढ़ावा देगा

Digital trade will boost Chinas openness
डिजिटल व्यापार चीन के खुलेपन को बढ़ावा देगा
डिजिटल व्यापार चीन के खुलेपन को बढ़ावा देगा
हाईलाइट
  • डिजिटल व्यापार चीन के खुलेपन को बढ़ावा देगा

बीजिंग, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। वर्ष 2020 चीनी अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला 5 सितंबर को जनता के लिये खुल गया। उसी दिन डिजिटल व्यापार का विकास रुझान व अग्रणी शिखर मंच चीनी राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित हुआ। मंच पर देसी-विदेशी मेहमानों ने भविष्य में डिजिटल व्यापार के विकास रुझान की चर्चा की। मंच के बाहर विभिन्न प्रदर्शनी क्षेत्रों में नयी तकनीक व नयी सेवा इधर-उधर मिल सकती हैं। डिजिटल व्यापार के विकास से चीनी अर्थतंत्र को नयी शक्ति व नयी क्षमता मिल सकेगी।

चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मंत्री श्याओ याछिंग ने कहा कि चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था ने छलांग लगाने वाला विकास प्राप्त किया है। वर्ष 2019 में चीन की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना 358 खरब युआन था, जो जीडीपी में 36.2 प्रतिशत तक पहुंच गया। वह उच्च गुणवत्ता वाले आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण समर्थन बन गया।

चीनी उप वाणिज्य मंत्री वांग बिननान ने परिचय देते हुए कहा कि वर्तमान में डिजिटल व्यापार का विकास बहुत तेज है। चीन द्वार पेश आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में चीन के डिजिटल व्यापार की आयात-निर्यात रकम 2 खरब 3 अरब 60 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी, जो समूचे देश के सेवा व्यापार की कुल रकम के 26 प्रतिशत तक पहुंच गयी और वर्ष 2018 की अपेक्षा वह 6.7 प्रतिशत अधिक रही।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   6 Sep 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story