घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू होंगी

Domestic flights will start from May 25
घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू होंगी
घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू होंगी

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को घोषणा की कि लगभग दो महीने के निलंबन के बाद घरेलू विमान सेवा 25 मई से फिर से शुरू होगा।

मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, देश में सोमवार, 25 मई से चरणबद्ध तरीके से विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी।

उन्होंने ट्वीट में कहा कि हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को तैयार रहने को कहा गया है।

पुरी ने कहा कि एहतियात के तौर पर यात्रियों को व्यक्तिगत तौर पर मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी किए जा रहे हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी बंद के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें बंद हैं।

Created On :   20 May 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story