चाय की चुस्की पड़ेगी मंहगी, कीमतों में आया उछाल

Drinking tea will cost dear, due to the fall in production
चाय की चुस्की पड़ेगी मंहगी, कीमतों में आया उछाल
चाय की चुस्की पड़ेगी मंहगी, कीमतों में आया उछाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में गरीब हो या अमीर सबकी सुबह चाय से होती है। एक मजदूर से लेकर भिखारी भी आपको चाय टपरी पर कई बार चाय पीते हुए दिख ही जाता है और अमीर इंसान भी कई बार बड़े-बड़े होटलों में चाय पीता हुआ दिख ही जाएगा। लगभग हर घर में सुबह सबसे पहले चाय ही बनाई जाती है, लेकिन अब इस चाय के भाव इतने बढ़ने वाले है कि शायद आप चुस्कियों का मजा लेना छोड़ देंगे। वैश्विक स्तर पर चाय उत्पादन में गिरावट का फायदा चाय कम्पनियों को मिला है। चाय व्यापारियों को 11 महीने में स्टॉक्स में 200 प्रतिशत तक का फायदा हुआ है। जानकारी के मिताबिक साल असम में चाय का उत्पादन घटकर 81.75 मिलियन किग्रा रहा। बता दें कि देश में कुल चाय उत्पादन का 50 फीसदी उत्पादन असम में होता है। 

                                Image result for tea

इसी तरह केन्या में भारी बारिश के कारण चाय उत्पादन में गिरावट का अनुमान है। विश्व में चाय उत्पादन में केन्या की भागीदारी 16 फीसदी है। केन्या में उत्पादन में कमी का असर वैश्विक स्तर पर मांग और पूर्ति पर पड़ा है। इधर, भारत में भी असम में चाय का उत्पादन 27 फीसदी गिर गया है। केन्या में चाय का उत्पादन 41.02 फीसदी घटकर 346.98 मिलियन किग्रा रहा। 

SMC इन्वैस्टमैंट्स एंड एडवाइजर्स लिमिटेड के रिसर्च हैड सचिन सर्वदे का कहना है कि हाल ही में चाय की कीमतों में 5 रुपए प्रति किग्रा की बढ़ोतरी हुई है। जिससे बीते हफ्ते के कारोबार में चाय कम्पनियों के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली थी।

                                Related image

फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर के मुताबिक टी-ऑक्शन प्राइस में बढ़ोत्तरी का फायदा कम्पनियों को मिला है। इस साल चाय की नीलामी पिछले साल प्राइस की तुलना में ज्यादा कीमत में हुई है। इंडियन टी एसोसिएशन डाटा के अनुसार जनवरी से अक्टूबर के दौरान नॉर्थ इंडिया में टी ऑक्शन प्राइस में 1.73 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

Created On :   10 Dec 2017 12:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story