आजादपुर मंडी जाने वाले खाली वाहनों को अब बुरारी में मिलेगा टोकन

Empty vehicles going to Azadpur mandi will now get tokens in Burari
आजादपुर मंडी जाने वाले खाली वाहनों को अब बुरारी में मिलेगा टोकन
आजादपुर मंडी जाने वाले खाली वाहनों को अब बुरारी में मिलेगा टोकन

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। आजादपुर मंडी में फल और सब्जी खरीदने जाने वालों को अब बुरारी ग्राउंड में टोकन मिलेगा। मंडी गेट पर ट्रैफिक जाम की समस्यया से निजात पाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। आजादपुर मंडी प्रशासन ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी।

नई व्यवसथा के मुताबिक, आजादुर मंडी में प्रवेश के लिए रोजाना 3,300 वाहनों को टोकन जारी किए जाएंगे और खाली वाहनों को मंडी आने से पहले बुरारी ग्राउंड में टोकन लेना होगा। ये टोकन

सुबह पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक बांटे जाएंगे। टोकन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जारी किए जाएंगे। सुबह पांच से छह बजे तक 300 टोकन दिए जाएंगे। सुबह छह बजे से नौ बजे तक हर एक घंटा पर 200 टोकन दिए जाएंगे।

मंडी प्रशासन के मुताबिक, टोकन में दिए टाइम के मुताबिक ही वाहनों को मंडी के अंदर आने की इजाजत होगी। बिना टोकन किसी वाहन को मंडी में आने की इजाजत नहीं होगी और रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक बुरारी ग्रांउड में किसी वाहन को पार्क करने की इजाजत नहीं होगी।

इसके अलावा, मंडी में भरे हुए वाहनों को छह घंटे से जादा देर तक रहने की अनुमति नहीं होगी। लोडेड अथवा खाली वाहन अगर मंडी में छह घंटे से जादा समय तक रहते हैं तो चालक या व्यापारी पर नियम के मुताबिक 5,000 रुपये के जुर्माने के साथ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आजादपुर कृषि उपज विपणन समिति के सचिव तनवीर अहमद द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर भारत सरकार और दिल्ली सरकार के निर्देशों के अनुसार साजाजिक दूरी के प्रोटोकॉल और सुचारु यातायात के लिए यह व्यवस्था 27 अप्रैल से लागू रहेगी।

आजादपुर मंडी रविवार को बंद रहती है। कोरोना संक्रमण से मंडी के एक आढ़ती की मौत होने के बाद मंडी में लगातार एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। रविवार को पूरी मंडी को सैनिटाइज किया गया। आजादपुर एपीएमसी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने बताया कि मंडी में सुरक्षा के पूरे इंतजामात किए गए हैं।

-- आईएएनएस

Created On :   26 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story