एफएओ ने भारत को किया टिड्डियों के प्रति आगाह, नियंत्रण अभियान तेज

- एफएओ ने भारत को किया टिड्डियों के प्रति आगाह
- नियंत्रण अभियान तेज
नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के अंग खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने टिड्डियों के हमले आने वाले दिनों में जारी रहने के प्रति भारत को आगाह किया है, जिसके मद्देनजर नियंत्रण अभियान तेज हो गया है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि टिड्डी नियंत्रण अभियान में हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करके एक नया आयाम जोड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जैसलमेर जिले के 65 आरडी बांदा क्षेत्र में शनिवार को पहली बार टिड्डी नियंत्रण कार्य में बेल हेलिकॉप्टर के जरिए केमिकल्स का छिड़काव शुरू किया, जिससे टिड्डी नियंत्रण अभियान में तेजी आ गई है।
एफएओ ने तीन जुलाई की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर टिड्डियों में प्रजनन समय से पहले ही शुरू हो चुका है, जहां जुलाई में टिड्डियों के पर्याप्त बच्चे हो जाएंगे, जो अगस्त के मध्य में गर्मियों के मौसम में पैदा होने वाले टिड्डियों के झुंड के रूप में सामने आएंगे।
एफएओ के अनुसार, मॉनसून की बारिश से पहले भारत-पाक सीमा की ओर जाने वाले वसंत ऋतु में पैदा हुए टिड्डियों के कई झुंडों में से कुछ भारत के पूर्वी और उत्तरी राज्यों में पहुंचे हैं और कुछ समूह नेपाल तक पहुंच गए।
अंतर्राष्ट्रीय संगठन के पूवार्नुमान के अनुसार, मॉनसून की शुरुआत के साथ टिड्डियों का यह समूह राजस्थान लौटेगा और ईरान और पाकिस्तान से इस समय आ रहे टिड्डियों के अन्य समूहों के साथ मिल जाएगा। इनके जुलाई के मध्य के करीब अफ्रीका के हॉर्न से आ रहे टिड्डियों के समूह के साथ मिल जाने की संभावना है।
कृषि मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 11 अप्रैल, 2020 से तीन जुलाई, 2020 तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में लोकल सर्किल कार्यालयों (एलसीओ) द्वारा 1,35,207 हेक्टेयर क्षेत्र में नियंत्रण कार्य को पूरा किया गया। तीन जुलाई, 2020 तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बिहार में राज्य सरकारों द्वारा 1,13,215.5 हेक्टेयर क्षेत्र में नियंत्रण कार्य को पूरा कर दिया गया है।
इसके बाद तीन-चार की रात राजस्थान के छह जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, और दौसा के 25 स्थानों और उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दो स्थानों पर लोकल सर्किल कार्यालयों (एलसीओ) द्वारा टिड्डी नियंत्रण अभियान चलाया गया।
इसके अलावा, टिड्डियों के छोटे-छोटे समूहों को खत्म करने के लिए तीन-चार जुलाई की रात उत्तर प्रदेश के झांसी और महोबा जिलों में चार स्थानों पर और राजस्थान के भरतपुर में दो स्थानों पर राज्य कृषि विभागों द्वारा नियंत्रण अभियान चलाया गया।
कृषि मंत्रालय के अनुसार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और हरियाणा में फसलों को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन राजस्थान के कुछ जिलों में फसलों को कुछ मामूली नुकसान हुआ है।
Created On :   5 July 2020 8:30 PM IST