फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, ये हैं 4 बेस्ट आप्शन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जल्द ही देश भर में धनतेरस और दीवाली का त्यौहार आने वाला है। इस त्यौहार की तैयारी में लोग कई दिनों से जुट जाते हैं। साथ ही इस समय खरीददारी करना भी काफी शुभ माना जाता है। अधिकतर लोग इस त्यौहार पर ही कार और अन्य सामान खरीदने पर जोर देते हैं। इस वजह से ऑटोमोबाइल मार्केट में यह समय बिक्री के लिए और कस्टमर की खरीददारी के लिए गोल्डन टाइम माना जाता है।
फेस्टीव सीजन में मनचाही कार को अपना बनाने के लिए लोग कई महीनों से कतार में होते हैं। हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बता रहे हैं जिसे दिवाली पर खरीदने के लिए लोग पहली प्राथमिकता दे रहे हैं...
1. Swift Desire
फैमिली गाड़ियों में सबसे बेहतरीन मानी जानी वाली maruti suzuki swift desire की मांग इस वक्त काफी बढ़ गई है। इस सिडान कार की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये हैं तो वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.5 लाख हैं। इस दिवाली व धनतेरस पर इसकी खरीददारी करने के लिए लोगों ने चार महीनें पहले से बुकिंग करवा रखी है।
2. Vitara Brezza
फेस्टीव सीजन में कार खरीदने में लोगों की दूसरी च्वाइस maruti suzuki की vitara brezza है। इसकी शुरुआती कीमत 7.5 लाख है तो वहीं 10 लाख में इसका टॉप मॉडल उपलब्ध है। SUV लवर्स के लिए इस किमत में यह गाड़ी सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसे खरीदने के लिए लोगों ने मई से बुकिंग करा रखी है।
3. Tata Tigor
माइलेज की चिंता करने वालों की पहली पसंद tata tigor भी दिवाली पर ज्यादा खरीदने वाली कारों में से एक हैं। इसकी कीमत 6 से 8 लाख रुपये के बीच है। इसमें खास बात ये है कि tata की अन्य कारों के मुकाबले यह ज्यादा एवरेज देती है। यह सिडॉन कार पेट्रोल में 20.3 और डीजल में 24.7 kmpl का माइलेज देती है।
4.Hyundai Creta
बेहतरीन स्टाईल और वीआईपी दिखने वाली यह Hyundai Creta कार SUV है। जिसे अपर मिडिल क्लास लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इसकी कीमत 11 से 15 लाख रुपए है। यह SUV कार पेट्रोल में 15 kmpl का और डीजल में 17.5 kmpl का माइलेज देती है। दो साल पहले लांच इस कार की डिमांड अभी भी काफी है। इसे खरीदने के लिए लोगों ने कई दिन पहले से बुकिंग करवा रखी है।
Created On :   27 Sept 2017 8:34 PM IST