Air India के 49 पर्सेंट शेयर खरीदना चाहती है विदेशी कंपनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया को बेचने की योजना लगभग पूरी होते दिख रही है। इसके लिए एक विदेशी कंपनी ने एयर इंडिया की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। उड्डयन सचिव आर।एन। चौबे ने कहा कि कंपनी की ओर से खुद ही एयर इंडिया की एयरलाइन इकाई के शेयरों को खरीदने की इच्छा जताई गई है। हालांकि कंपनी की पहचान को उजागर नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि कतर एयरवेज भारत में घरेलू एयरलाइन शुरू करने में रुचि रखती है। इसके अलावा सिंगापुर एयरलाइंस उन बड़ी विदेशी एयरलाइंस में से एक हैं, जिन्होंने एयर इंडिया के विनिवेश में रुचि जताई है। कतर एयरवेज ने पिछले दिनों इंडिगों में भी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई थी।
हालांकि इंडिगो ने खुद ही एयर इंडिया की एयरलाइन इकाई को खरीदने की इच्छा जताई है। इंडिगो ने खासतौर पर एयर इंडिया के इंटरनेशनल ऑपरेशंस और एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदने की इच्छा जताई है।
उड्डयन मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, "हम अभी यह नहीं बता सकते कि वो कौन सी विदेशी कंपनी है या फिर किसी और फर्म ने एयर इंडिया के शेयरों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। पहले यह मालूम हो जाए कि क्या वह कंपनी डील से पहले अपनी पहचान उजागर करने के लिए तैयार है या नहीं।"
Created On :   28 Jan 2018 5:05 PM IST