विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजारों से अप्रैल में अब तक 10,347 करोड़ रुपये निकाले

Foreign portfolio investors withdraw Rs 10347 crore from Indian markets so far in April
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजारों से अप्रैल में अब तक 10,347 करोड़ रुपये निकाले
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजारों से अप्रैल में अब तक 10,347 करोड़ रुपये निकाले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने घरेलू पूंजी बाजारों से अप्रैल में अब तक 10,347 करोड़ रुपये निकाले हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस संकट की वजह से अर्थव्यवस्थाएं कई तरह के जोखिम अनुमानों से जूझ रही हैं। इससे निवेशकों की धारणा भी प्रभावित हो रही है। 

डिपॉजिटरीज आंकड़ों के मुताबिक एक से 24 अप्रैल के बीच FPI ने घरेलू शेयर बाजारों में 6,822 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। जबकि बांड बाजारों से 3,525 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह FPI ने घरेलू पूंजी बाजारों से 10,347 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। 

हालांकि, निकासी की इस प्रवृत्ति में मार्च के मुकाबले कमी आयी है। मार्च में FPI ने भारतीय बाजारों (शेयर और बांड दोनों) से कुल 1.1 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी। 

मॉर्निंगस्टार इंडिया में वरिष्ठ विश्लेषक शोध प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा विदेशी निवेशकों की निकासी की प्रवृत्ति कमजोर होने की बड़ी वजह भारत का कोरोना वायरस के फैलाव को सीमित करने का गंभीर प्रयास है, जो दुनिया के बाकी देशों में बहुत तेजी से फैला था। इसके अलावा रिजर्व बैंक और सरकार के विभिन्न राहतकारी कदमों ने भी निवेशकों की धारणा को बदलने का काम किया है।

Created On :   26 April 2020 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story