पूर्व मध्य रेल अधिकारियों, कर्मचारियों ने पीएम केयर में दिया 1 दिन का वेतन

Former Central Railway officials, employees paid 1 day salary in PM care
पूर्व मध्य रेल अधिकारियों, कर्मचारियों ने पीएम केयर में दिया 1 दिन का वेतन
पूर्व मध्य रेल अधिकारियों, कर्मचारियों ने पीएम केयर में दिया 1 दिन का वेतन

हाजीपुर, 2 मई (आईएएनएस)। सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों में कई सरकारी, गैर सरकारी, स्वयंसेवी संगठन, उद्योगपति सहित समाज के कई वर्गो ने पीएम केयर फंड में राशि जमा कर कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे राष्ट्रव्यापी प्रयासों में अपनी भागीदारी सुनिश्चत की है।

इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा भी अहम योगदान देते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दिया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेष कुमार ने ष्षनिवार को बताया कि पूर्व मध्य रेल मुख्यालय एवं पांचों मंडल के सभी 83,733 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपना एक दिन का वेतन लगभग 9़72 करोड़ रूपया पीएम केयर फंड में जमा किया गया है ।

कुमार ने बताया कि इसके अलावा भी पूर्व-मध्य रेलवे कई तरह से और मदद कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व-मध्य रेल भारतीय रेल का प्रथम मुख्यालय है, जिसके लगभग शत-प्रतिशत यानी कुल 83,733 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन जमा कर दिया है।

Created On :   2 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story