पूर्व विधायक 7वें वेतन आयोग के अनुसार चाहते हैं पेंशन

Former MLA wants pension according to Seventh Pay Commission
पूर्व विधायक 7वें वेतन आयोग के अनुसार चाहते हैं पेंशन
पूर्व विधायक 7वें वेतन आयोग के अनुसार चाहते हैं पेंशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ अब पूर्व विधायकों को भी सातवे वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार पेंशन चाहिए। अपनी इस मांग को लेकर पूर्व विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे और विधान परिषद सभापति रामराजे निलंगेकर से मुलाकात कर चुके हैं। किसान कर्ज माफी, राजस्व घाटा और बढ़ते खर्च के चलते महाराष्ट्र सरकार की आर्थिक हालत पहले से खस्ता है। अब पूर्व विधायक भी सातवे वेतन आयोग के अनुसार पेंशन चाहते हैं। फिलहाल पूर्व विधायकों को 50 हजार रुपए हर माह पेंशन मिलती है।

पेंशन बढ़ोतरी के अलावा मुफ्त विमानसेवा व विधायक आवास में कमरों कि चाहत
पेंशन में बढोतरी के अलावा पूर्व विधायक विधायक निवास में 5 से 10 कमरे अपने लिए आरक्षित चाहते हैं। सालभर में 50 हजार किलोमीटर की मुफ्त रेल यात्रा की चाहत भी है। फिलहाल 35 हजार किलोमीटर की मुफ्त रेल यात्रा की सुविधा मिलती है। अभी पूर्व विधायकों को ट्रेन के द्वितिय श्रेणी एसी का रेल पास मिलता है। लेकिन अब वे वर्ष में दो से तीन बार मुफ्त विमान यात्रा की सहुलियत भी चाहते हैं। पूर्व विधायकों ने विशेष कार्यकारी अधिकारी का दर्जा दिए जाने की भी मांग की है। फिलहाल महाराष्ट्र में विधानसभा के 695 पूर्व सदस्य और 130 पूर्व विधान परिषद सदस्य हैं।       
 

Created On :   29 March 2018 5:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story