अगले महीने से महंगे हो जाएंगे फ्रिज, AC और वॉशिंग मशीन !

Fridge, AC and Washing Machine will be expensive from next month
अगले महीने से महंगे हो जाएंगे फ्रिज, AC और वॉशिंग मशीन !
अगले महीने से महंगे हो जाएंगे फ्रिज, AC और वॉशिंग मशीन !

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। नवंबर से इलेक्ट्रिक सामान खरीदना आपको महंगा पड़ने वाला है। हर घर की जरूरत बन चुके फ्रिज, एसी और वॉशिंग जैसे सामान अगले महीने (नवंबर) 3-5 प्रतिशत तक महंगे हो सकते हैं। दरसअल हाई इनपुट कॉस्ट के चलते गुड्स कंपनियों पर प्रेशर बना हुआ है।  खरीदारों पर इसका असर दिसंबर से ज्यादा दिखेगा, क्योंकि रिटेलर्स के पास फिलहाल दिवाली का सामान स्टॉक में पड़ा हुआ है। गुड्स इंडस्ट्री के तीन सीनियर एग्जिक्यूटिव्स ने एक बयान जारी कर कहा कि "हाई प्राइज रेट पर फ्रेश स्टॉक खरीदने से पहले कंपनियां पुराना स्टॉक क्लीयर करेंगी।"

आपको बता दें कि इस साल जनवरी में प्रोडक्ट्स की कीमतों में उछाल देखा गया था, जिसके बाद से लगातार दाम बढ़ रहे हैं और अब तक व्हाइट गुड्स की इनपुट कॉस्ट में 30 से 50 फीसद का इजाफा हो चुका है। जहां स्टील की कीमत 40 फीसद बढ़ी है वहीं, कॉपर की कीमत में भी 50 फीसद की भी बढ़ोतरी देखी गई है। 

AC की रेटिंग में हुए बदलाव

आने वाले महीनों में 4 और 5 स्टार AC का दाम भी बढ़ सकता है, क्योंकि सरकार ने जनवरी से इंडियन सीजनल एनर्जी एफिसिएंसी रेशियो वाली नई रेटिंग को भी जरूरी कर दिया है। इसके अलावा इनवर्टर AC और सस्ते फिक्स्ड स्पीड AC मॉडल्स रेटिंग्स में भी बदलाव किए गए है। इसके चलते मौजूदा फाइव स्टार फिक्स्ड स्पीड AC जनवरी से नए सिस्टम में थ्री स्टार हो जाएंगे।

पुराना स्टॉक खत्म होने से पहले कर लें खरीदारी

कन्ज्यूमर्स पुराने मॉडल्स पर कुछ डिस्काउंट मिलने की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि रिटेलर्स के पास बड़े पैमाने पर दिवाली का बिना बिका माल पड़ा हुआ है। मुंबई की शॉपिंग चेन कोहिनूर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विशाल मेवानी के मुताबिक, "रिटेलर्स को बिना बिका माल डिस्काउंट पर निकालना होगा। एंट्री और मिड सेगमेंट प्रॉडक्ट्स की डिमांड ज्यादा प्रभावित हुई क्योंकि दिवाली में ज्यादातर प्रीमियम मॉडल बिकते हैं।"

Created On :   31 Oct 2017 3:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story