Fuel Price: लॉकडाउन के 17वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानें आज के दाम

Fuel Price: लॉकडाउन के 17वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानें आज के दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है, ऐसे में आमजनों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। जिसके चलते पेट्रोल डीजल की खपत में भारी भरकम कमी आई है। यही कारण है कि लॉकडाउन के 17वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में स्थिरता देखने को मिली है। शुक्रवार (10 अप्रैल) सुबह भी भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। 

आज भी पेट्रोल और डीजल देशभर में पुरानी कीमतों पर ही उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। जिससे आगामी दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा सकती है। फिलहाल जानते हैं आज की कीमतें...

कोविड-19 : हरियाणा में अस्पताल कर्मचारियों का वेतन दोगुना

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 69.59 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 76.31 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 73.30 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 72.28 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर स्थिर है।

डीजल की कीमत
इसी प्रकार दिल्ली में डीजल 62.29 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। मुंबई में डीजल की कीमत 66.21 रुपए प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 65.62 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 65.71 रुपए चुकाना होंगे।

रेस्तरां, ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर को उबरने में लगेगा 1-2 साल का समय : रिपोर्ट

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Created On :   10 April 2020 3:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story